कराटे कोच वसंत उपाध्याय व उनके तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम के मुख्य कोच व एशियाड कोच ने दिया प्रशिक्षण

गौरव सिंघल, देवबंद। कराटे कोच वसंत उपाध्याय और उनके तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम के मुख्य कोच व एशियाड कोच जयदेव शर्मा ने प्रशिक्षण दिया है। कराटे कोच सिहान वसंत उपाध्याय ने बताया की उन्होंने और उनके तीन खिलाड़ी निशु प्रजापति, अनिकेत कुमार और अनमोल कुमार ने मेरठ में भारतीय टीम के मुख्य कोच व एशियाड कोच शिहान जय देव शर्मा से प्रशिक्षण लिया। बसंत उपाध्याय ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उनके खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए लाभ मिलेगा और वे वहां अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करके अपनी अकादमी और देवबंद क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महासचिव अमित गुप्ता, सेंसई जयपाल, तरुण शर्मा सर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post