डीएम मनीष बंसल ने बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचा, बच्चों से किया वार्तालाप

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्र हकीकत नगर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस दौरान शिक्षकों व छात्रों के उपस्थिति रजिस्टर चैक किए। उन्होंने बच्चों का वजन रजिस्टर भी चैक किया। उन्होंने कक्षाओं में कराये जा रहे अध्यापन कार्य, किचन, साफ-सफाई का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से पढवाकर एवं लिखवाकर भी देखा। 

उन्होंने खाने की गुणवत्ता को स्वयं परखते हुए बच्चों से भी जानकारी ली। इसी के साथ उन्होने पेयजल की व्यवस्था एवं गुणवत्ता को भी परखा। डीएम मनीष बंसल ने किचन में उपलब्ध राशन एवं भोजन सामग्री के भण्डारण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा खाद्य पदार्थों की वैधता की भी जांच की। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि निर्धारित आहार तालिका के अनुसार ही भोजन बनाया जाए। 

जिलाधिकारी ने निर्धारित समयावधि के अनुसार पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के शिक्षण कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित किया जाए। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post