गौरव सिंघल, सहारनपुर। हर वर्ष की तरह अबकी बार भी बहनें सहारनपुर जिला कारागार में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची। महिलाओं ने अपने प्रेम का इजहार करते हुए भाइयों कों राखी बांधने के बाद भेंट स्वरूप आगे से अपराध न करने का वादा लिया। रक्षाबंधन के आयोजन को लेकर जेल प्रशासन द्वारा बहनों से मुलाकात के लिये विशेष रूप से काफी इंतजाम किये गये थे। जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनों के लिए जेल में बंद भाइयों से मुलाकात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सरकार की मंशा के अनुसार जेल में राखी बांधने के लिये आने वाली बहनों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।