शि.वा.ब्यूरो,लखनऊ। मसरूर एजूकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में सेंट रोज़ पब्लिक स्कूल ,गढ़ी पीर ख़ां, ठाकुर गंज में बच्चों का सम्मान समारोह डाक्टर मन्सूर हसन खां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अतिथियों में शाइस्ता परवीन (सभासद गढ़ी पीर ख़ां वार्ड ) और सबा एहसन ( सभासद अम्बर गंज वार्ड ) ने शिरकत करी। इस अवसर पर 50 मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। संचालन स्कूल की अध्यापिका इल्मा यासीन ने किया। डाक्टर मन्सूर हसन खां ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। बाज़ार की बनी चीजें ना देकर घर की बनी चीजें खाने को दें। उनके बदलते व्यवहार पर भी नज़र रखें।
शाइस्ता परवीन ने कहा कि हमें ख़ुशी है, हमारे वार्ड में इस स्कूल में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास का ख़याल रखा जाता है। सबा एहसन ने सभी मेधावियों को मुबारकबाद दी और कहा कि अभिभावकों और टीचर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों की कमियां गिनाने से पहले उनकी अच्छाइयां और ख़ूबियां बताएं। सभा को मोहम्मद आसिम, नग़मा परवीन ने भी संबोधित किया। जिन मेधावियों को सम्मानित किया गया उनमें ज़िकरा इदरीसी, सुमय्या, मो अमान, अलीना सिद्दीकी़, नावेद, भूमि गौतम, ज़रीन खान, आलिमा मन्सूर, इरम, आस्था सिंह, अब्दुल रहमान, फ़रहीन, वैशनवी, ख़ुशी वर्मा, अब्दुल्ला, अर्सलान ख़ान, रहनुमा, शाइनी ख़ान, अपर्णा दूबे, कुलसुम ज़हरा, ज़ुनैरा सिद्दीकी, लमिश ख़ान, इरम अय्यूब, उमर, विराट रस्तोगी, आयूष, मो अयान, खुशनुमा, समीक्षा मिश्रा, निकुंज दूबे, मो हम्ज़ा, नाज़िश बानो, रमीज़ अहमद, मलाएका ख़ान, नूरुलऐन रज़ा, ख़ुशी ख़ान, हमज़ा अहमद, ज़ोया, जारिया, हुसैन हसन खां, फ़ज़ा फातिमा, मरियम, फ़ातिमा फ़ुरक़ान, उम्मे हबीबा, इंशा बानो आदि के नाम शामिल हैं।