लेखपाल विपिन मोतला लाईन हाजिर

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शासकीय कार्यों के हित में बहुचर्चित लेखपाल विपिन मोतला पर आखिरकार कार्यवाही की तलवार गिर ही गयी। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने उन्हें उनके सर्किल से हटाकर राजस्व निरीक्षक के कार्यालय से अटैच कर दिया है। 

बता दें कि विपिन मोतला पर आमजन द्वारा अक्सर गम्भीर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन वह अपने राजनैतिक सम्पर्को की बदौलत उच्चाधिकारियों पर असर डालने में कामयाब होता रहा है। जानकारों की मानें तो वह अपने खिलाफ की गयी कार्यवाही को रूकवाने के लिए अपने सम्पर्कं के नेताओं की परिक्रमा करने में जुट गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post