राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश की वार्षिक पत्रिका तुंगशिरा का विमोचन किया

शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश में शिक्षक दिवस के सुअवसर पर वार्षिक पत्रिका तुंगशिरा का विमोचन किया गया। श्री वसिष्ठ विद्यापीठ तुंगेश की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान योग वसिष्ठ आश्रम की अध्यक्ष माता अदिति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्रसिद्ध भागवत रसिक, कथा वाचक आदर्श शर्मा  ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मातृ वंदना के संपादक व महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दयानन्द शर्मा रहे । ग्राम पंचायत चियोग के प्रधान दिनेश जगटा, पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष आचार्य शिवदत्त शर्मा और महाविद्यालय के संरक्षक नारायण दत्त शर्मा ने सारस्वतातिथि के रूप में शिरकत की । प्राचार्य डॉ. रमेश शर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया और तुंगशिरा पत्रिका के विषय में सभी को जानकारी प्रदान की । 

उन्होंने छात्रों की प्रतिभा को उजागर करने का पत्रिका को सशक्त माध्यम बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व प्राचार्य हरिनंद शर्मा शास्त्री जी के महाविद्यालय में किए गए बेहतर कार्यों के अविस्मरणीय योगदान का उल्लेख किया और महाविद्यालय में पूर्व में कार्यरत समस्त अध्यापकों प्राध्यापकों का  जिनमें रोशन लाल जोशी, सुंदर लाल स्नेही, शिव सिंह जगटा, डॉ. पवन शर्मा, प्राचार्य विद्यासागर भारद्वाज इत्यादि सम्मानित सदस्यों का उल्लेख किया। मुख्यातिथि ने कहा कि भविष्य में भी छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए महाविद्यालय इस प्रकार के कार्य करता रहेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. दयानन्द शर्मा ने संस्कृत और संस्कृति के अखंड स्वरूप का वर्णन किया और कहा कि संस्कृत एक मात्र ऐसी भाषा है, जो भविष्य में भारत की संस्कृति को जीवित रख सकती है। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Comments