सीएससी बाल विद्यालय ने मनाया शिक्षक दिवस

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) सीएससी बाल विद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। बाल विद्यालय के विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में अभी अपना पहला कदम रखा है, उनके लिए शिक्षक दिवस का मूल्यांकन करना अभी अपनी आयु और अनुभव के कारण संभव नहीं था, लेकिन शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने जब शिक्षक की भूमिका निभाते हुए शिक्षक की वेशभूषा में आए विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बनता था। उन्हें देखते ही उनकी मासूमियत ने विद्यालय परिसर के सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। बाल विद्यालय के विद्यार्थी  वंशिका, जश्न, आंचल, अद्ववित रिद्धिमा, वृषांक, कुणाल, दिव्यांश ने काव्य पाठ से  सभी का मन मोह लिया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि यशपाल शर्मा ने डॉक्टर राधाकृष्णन  सर्वपल्ली के चित्र के समक्ष दीपक जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों को चॉकलेट और कैंडी का वितरण किया गया विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा "असीम" ने विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments