लेखपाल विपिन मोतला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नगर में बहुचर्चित रहे लेखपाल के खिलाफ आखिर रिपोर्ट दर्ज हो ही गयी। नगर के एक व्यापारी ने उक्त लेखपाल के खिलाफ थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उक्त लेखपाल विपिन मोतला ने धारा 80 के शुल्क 17300 के बदले में आवेदक रजत जैन से सवा लाख वसूल लिए। इतना ही नहीं जब आवेदक ने उक्त रकम की रसीद मांगी तो आरोपी लेखपाल ने न केवल उसके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि धारा 80 को निरस्त कराने की धमकी तक दे डाली।

आवेदक रजत जैन ने कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में बताया है कि उन्होंने मिल्क प्लांट लगाने के लिए एक जमीन की धारा 80 कराने के लिए आवेदन करने की बाबत जब आरोपी लेखपाल विपिन मोतला से  सम्पर्क किया गया तो उसने मोनू त्यागी से सम्पर्क करने की सलाह दी। मोनू त्यागी ने धारा 80 कराने की फीस 1 लाख 20 हजार रूपये बतायी। उसके आधार पर उन्हें उक्त राशि का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया। आवेदक रजत जैन ने बताया कि 14 अगस्त को आरोपी लेखपाल से भुगतान की गयी राशि की रसीद मांगी तो उसने दुर्व्यवहार करते हुए धारा 80 को निरस्त कराने की धमकी तक दे डाली। 

Post a Comment

Previous Post Next Post