शिव रुद्राक्षम स्त्रोत वाचन में 10 वर्षीय बालिका सानवी अग्रवाल ने बनाया कीर्तिमान, इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज

अंजनी कुमार जाजोदिया, बरपेटा रोड़ ( असम) बरपेटा रोड की 10 वर्षीय बालिका सानवी अग्रवाल ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। सानवी ने शिव रुद्राक्षम स्त्रोत का वाचन केवल 1 मिनट 5 सेकंड में कर दिखाया, जो अब तक के सबसे तेज समय में से एक है।

बता दें कि सानवी अग्रवाल अपने दादा-दादी उर्मिला एवं जितेंद्र कुमार अग्रवाल की लाड़ली और माता-पिता दिव्या एवं राहुल कुमार अग्रवाल की होनहार पुत्री हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि बरपेटा रोड के लिए भी एक प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गई है। सानवी बरपेटा रोड के मानस वैली एकेडमी स्कूल की मेधावी छात्रा हैं और गीता अध्ययन शाला में भी नियमित अध्ययन करती हैं। उनकी इस सफलता के बाद सानवी न केवल अपने सहपाठियों बल्कि क्षेत्र के बच्चों के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post