खसरा जांच टीकाकरण अभियान 25 नवंबर से छह दिसंबर तक, तैयारियां शुरू

गौरव सिंघल, देवबंद। 25 नवंबर से छह दिसंबर तक चलने वाले मिजिल्स रुबेला (खसरा) जांच टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।  एसडीएम दीपक कुमार ने अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तहसील स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया गया।उपजिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अभियान की अवधि में विशेष प्रयास कर मीजिल्स रुबेला की एक व दो डोज से छूटे पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अभियान की तैयारी के बारे में जाना। 

सीएचसी अधीक्षक डा. अजय त्यागी ने एसडीएम को बताया कि टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों की संख्या शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण क्षेत्र में 22 है। शहरी क्षेत्र में होने वाले टीकाकरण में सहयोग के लिए नगर पालिका से खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार तथा ग्रीमाण क्षेत्र से एडीओ (पंचायत) अनिल कुमार व आपूर्ति निरीक्षक रूपल रानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम दीपक कुमार ने निर्देशित किया कि अभियान की सफलता के लिए सभी आपसी तालमेल के साथ काम करें। इस मौके पर सीएचसी से देवेंद्र कुमार, मोतीलाल, नागल सीएचसी से मंसूर अली, शेषनाथ पांडेय, सीडीपीओ कमलेश कुमारी व यूनिसेफ से बीएमसी ममता आदि मौजूद रहे।


Comments