मसरूर सोसायटी ने 4 टीचर शायरों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। मसरूर एजूकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में टीचर बनाम शायर अवार्ड प्रोग्राम 2024 सेंट रोज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। सैय्यद कफील अहमद एडवोकेट के संरक्षण में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेघ्सर अब्बास अली मेंहदी रहे। इस मौके पर चार ऐसे शायरों को सम्मानित किया गया जो अध्यापक भी हैं। डॉ. मुन्तजिर काएमी, मोहम्मद अदील मन्सूरी, हुजैल अहमद लालपुरी और अजादार हुसैन साजिद जलालपुरी को मोमेन्टो, शाल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिजवान फारूकी ने किया। डॉ. सरवत तकी ने अतिथियों का स्वागत और डॉ. मन्सूर हसन खां ने आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने सेंट रोज स्कूल की प्रधानाचार्य नगमा परवीन को उनकी अच्छी कार्यकरदिगी पर बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड  से सम्मानित किया।

इस अवसर पर फारूक आदिल और अज्म गोंडवी ने अपना कलाम पेश किया। नगमा सबा ने पाचों एवर्डीज का हार पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर कुलपति प्रो अब्बास अली मेंहदी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस स्कूल के बच्चे शिक्षित होने के साथ साथ देश के अच्छे और तहजीब याफ्ता नागरिक बनेंगे। उन्होंने कहा अगर आप जिन्दगी में कामयाब होना चाहते हैं तो दूसरों की खुशी में खुश और परेशानी में परेशान होना सीखें। उन्होंने कहा कि हसद करना छोड़ दें। बड़ों की इज्जत करें और उनके तजुर्बों से सीखे, हौसले बुलंद रखें। उन्होंने कहा कि समय को बेकार के कामों में बर्बाद न करें।

Comments