श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कैम्पस प्लेसमेंट में 46 छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में नोएडा की कम्पनी सिंकोनी सिस्टम प्रा0 लि0 ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, एमबीए एवं बीबीए के विद्यार्थियों को चयन हेतु ऑनलाइन आंमत्रित किया। कम्पनी प्रतिनिधि निशा एवं पलक, एचआर मैनेजर समीर राय ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोर्डिनेटर, आशीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।प्लेसमेंट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया प्रथम चरण में कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा छात्रों को कम्पनी के कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा कम्पनी द्वारा किये जाने वाले विविध कार्य क्षेत्रों के बारे में बताते हुए छात्रों का ज्ञानवर्द्धन किया तत्पश्चात कम्पनी ने एप्टीट्यूड टेस्ट लिया, जिसमें श्रीराम कॉलेज के 270 छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुये, जिनमें से 115 छात्र-छात्राएं अंतिम चरण के लिए चयनित हुये। 

अंतिम चरण में 46 छात्र-छात्राएं चयनित हुये, जिन्हें कम्पनी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया। चयनित हुए छात्रों में बीटेक के रिया जैन, वैष्णवीं कौशिक ,धनंजय एवं कम्प्युटर एप्लीकेशन विभाग से मनीष कुमार, पूर्णिमा मिश्रा एवं नितिश कुमार आदि रहे। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेजेज के संस्था के निदेशक डॉ0 एसएन चौहान ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिवानी कौशिक ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में व्योम शर्मा, मौ0 यूसुफ, इं0 शगुन शर्मा एवं सागर शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments