मंत्री जयंत मल्ल बरूआ का दावाः रिकाॅर्ड मतों से जितेंगे भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। धोलाई उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास आज तक का रिकॉर्ड तोड़ कर बहुत अधिक मतों से विजयी होगा। ऐसा इसलिए भी है कि प्रधानमंत्री मोदी एवं असम के मुख्यमंत्री की विकसित योजनाओं के कारण धोलाई की जीत शत प्रतिशत सुनिश्चित है। मंत्री जयंत मल्ल बरूआ ने जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने 100 ग्राम पंचायतों में पदयात्रा रैली निकाली हैं, जिसमें 70-80 हजारों लोगों के साथ भाजपा ने संपर्क किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोनिया राहुल प्रियंका गाँधी की परिवारवाद वाली पार्टी है, जबकि हम सबका साथ सबका विकास एवं सबके विकास के साथ सेवा भाव से राजनीति करते हैं। उन्होंने धोलाई की जनता मिडिया एवं सहयोग समर्थन देने वालों का आभार व्यक्त किया, जिसके कारण हमारी जीत निश्चित है। 

जयंत मल्ल बरूआ ने अन्य प्रश्नोत्तर में राशन कार्ड अल्पसंख्यक विरोधी का जबाब दिया कि हम सभी लोगों के लिए काम करते हैं विरोधी दलों आरोप चुनाव में लगते हैं जो निराधार है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिमलांग्सु राय लखीपुर विधायक कोशिक राय कणाद पुरकायस्थ एवं झलक चक्रवर्ती आदि मुख्य रूप से  उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post