गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार ने बताया कि अब जनपद में डीएपी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि आज कांडला पोर्ट पर एक रेक इफको डीएपी की 2605 मीट्रिक टन की जनपद सहारनपुर के लिए भरी जा रही है जो 16 तारीख तक जनपद सहारनपुर में पिलखनी में लग जाएगी। इसके उपरांत सभी सोसाइटियों पर भरपूर डीएपी उपलब्ध करा दी जाएगी, इसलिए किसानों को किसी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। जनपद में इसके उपरांत कृषको की भी एक रेक उपलब्ध हो जाएगी और एक आईपीएल की भी रेक आने वाली है। इस तरह से जनपद में भरपूर एनपीके तथा डीएपी खाद उपलब्ध रहेगी। किसान अपने गेहूं की बुवाई आसानी से कर सकते हैं।
डीएम मनीष बंसल का दो टूक: जनपद में नहीं होगी डीएपी एवं एनपीके की कमी