गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में पात्रों की फैमिली आईडी बनाने के संबंध के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिव्यांगजन, प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी ब्लॉक स्तर पर बीडीओ के माध्यम से सचिवों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराएं कि उनसे संबंधित सभी लाभार्थियों की फैमिली आईडी बन जाए। पेंशन के ऐसे लाभार्थी जिनके राशन कार्ड नहीं है जिला पूर्ति अधिकारी उनका राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि ऐसे कृषक जो किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है और जिनका राशन कार्ड नहीं है, उनकी सूची तैयार कर फैमिली आई डी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी से संबंधित सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाएं।
जिलाधिकारी ने सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति के दृष्टिगत एक परिवार, एक पहचान फैमिली आईडी बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आईडी जारी करने के लिए एसडीएम और बीडीओ को अधिकृत किया गया है। राशन कार्ड को आधार मानकर उसी नंबर को आईडी की पहचान दे दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के ऐसे परिवार जोकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित नहीं हैं तथा वृद्ध, निराश्रित महिलाएं और दिव्यांग के आदि को इसका लाभ प्राथमिकता पर दिलाने तथा राशन कार्ड बनाए जाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कराकर लाभ दिलाना सुनिश्चित कराया जाए। फैमिली आईडी के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड अनिवार्य होगा जो कि मोबाइल नंबर से लिंक हो। आवेदन के समय इनके आधार का नंबर दर्ज किया जाएगा। जो व्यक्ति किसी परिवार से पहले से जुड़े होंगे वह किसी अन्य परिवार से नहीं जुड़ पाएंगे। ऑन लाइन आवेदन के दौरान पूरी जानकारी सही से भरे और एक बार उसे अच्छी तरह से जांच लें जिससे सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो और सक्षम अधिकारी आसानी से अपनी रिपोर्ट लगा सकें।