देश की धरोहर है बच्चे: डॉ मसानिया

शि.वा.ब्यूरो, मालवा (मध्यप्रदेश)। बाल दिवस के अवसर पर गुरुकुल हा से स्कूल बडोद में शिक्षा विकास खंड अधिकारी डॉ दशरथ मसानिया के मुख्य आतिथ्य,बीएसी कालूराम गवली तथा समाजसेवी डॉ दीपक शर्मा के विशेष आतिथ्य में बाल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजा कर दीप प्रज्ज्वलित किया। 

बाल समारोह को डॉ मसानिया ने बच्चों को गणित, संस्कृत तथा हिन्दी नवाचार के टिप्स भी दिए। बीच-बीच में लोकोक्तियां,बाल पहेलियां तथा चुटकुले सुनाकर मनोरंजन भी किया। अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश की धरोहर है इनकी शिक्षा देश और समाज के लिए कल्याणकारी होना चाहिए, शिक्षकों को चाणक्य,द्रोण, सांदिपनी ,धौम्य और सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरह समर्पित भाव से शिक्षा देना चाहिए। छात्रों को भी राम,कृष्ण की तरह श्रृद्धा भाव से गुरु का सम्मान करना चाहिए। बच्चों ने भी नृत्य,गीत,भाषण तथा कविता पाठ की प्रस्तुति दीं।
इस अवसर पर प्रबंधक रमेश राठौर और मुकेश जोकचंद ने अतिथियों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
विद्यालय के शिक्षक श्याम वर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया,शिक्षिका रानी मुल्तानी ने संचालन किया तथा प्राचार्य हेमन्त राव जाधव ने आभार व्यक्त किया।
Comments