ईंधन के रूप में प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे कोल्हू संचालकों पर कार्रवाई को भाकियू महाशक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन दिया

गौरव सिंघल, नागल। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपते हुए रस पकाने में ईंधन के रूप में प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे कोल्हू संचालकों पर कार्रवाई की जाने की मांग की। संगठन के जिला प्रभारी रविन्द्र त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कोल्हुओं मे रस पकाने के लिए भट्टी में पुराने जूते, चप्पल व टायर आदि जलाए जा रहे है, जिससे निकलने वाले खतरनाक धुएं से प्रदूषण फैल रहा है, आमजन का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमें कर रही है, जबकि कोल्हू संचालकों को प्रदूषण विभाग ने खुली छूट दे रखी है। विभाग को ऐसे कोल्हू संचालकों की जांच कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश मुख्य महासचिव अरविन्द त्यागी, जिलाध्यक्ष मजदूर मोर्चा तसव्वुर चौहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ त्यागी, महासचिव खालिद, जिला संरक्षक गोपाल त्यागी, आदेश त्यागी, मुकेश त्यागी सतेन्द्र त्यागी, फरमान अली, मरगुब अली नदीम, शकील अहमद, मोहित शर्मा आदि शामिल रहे।
Comments