अवैध वसूली करते फर्जी दरोगा गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना मंडी पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब करता था। आरोपी चंदे के नाम पर लोगों से रकम भी वसूल कर चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मंडी समिति रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने एक युवक उन्हें दिखाई दिया। जब उक्त युवक एक रेहडी पर हाथों में रुपए लेकर वीडियो बनाता नजर आया तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपी फर्जी दरोगा मोहम्मद शादाब ने बताया कि वह वर्दी पहनकर लोगों को डरा-धमकाकर रुपए ऐंठता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शादाब उर्फ अमन निवासी राजन लाइन मोहल्ला ढोलीखाल का रहने वाला है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post