श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पायथन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पायथन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बहुचर्चित कम्पनी सैटपा के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा पायथन विद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को सॉफ्टवेयर कम्पनी की मूल नीतियों से अवगत कराया और इन कंपनियों का हिस्सा बनने के लिये पायथन विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका एवं प्रयोगों से अवगत भी कराया। कार्यशाला में सैटपा के विशेषज्ञों सचिन कुमार, बैजु कुमार व सूर्यकांत शर्मा ने अलग-अलग सत्र लिये तथा पायथन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मशीन लर्निंग व डीप लर्निंग विषयों से सम्बन्धित सैद्धान्तिक व अनुप्रयुक्त ज्ञान साझा किया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान, श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 अमित कुमार गुप्ता ने  ने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुये कहा कि तकनीकी अनवरत बदल रही है और छात्रों को अद्यतन तकनीकी आयामों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कार्यशाला में पायथन व आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की बारीकियों को समझने व उनका सकारात्मक उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज के युग में सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिये आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस को सीखना अति आवश्यक हैै, जिससे छात्रों को प्लेसमेंट में सहायता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जैसे कि हमने पहले भी देखा कि श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग  छात्रों के लिये ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जिससे छात्रों का तकनीकी विकास हो सके। कार्यक्रम में संस्थान के इं0 आशीष बालियान, इं0 इंदु चौहान, इं0 बिजेन्द्र कुमार, गगन कुमार तायल आदि प्रवक्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post