मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने दिये संयुक्त निदेशक कृषि का वेतन रोकने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डल में खाद की कमी की प्राप्त शिकायत के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के दृष्टिगत संयुक्त कृषि निदेशक डा० वीरेन्द्र कुमार की कार्यशैली अत्यन्त लापरवाही पूर्ण पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इनके द्वारा प्रमुख सचिव कृषि विभाग का अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त ही इनका वेतन आहरित किया जाये। 

मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि इनके द्वारा शासकीय कार्यों एवं अपने पदेन दायित्वों के निवर्हन में कोई रूचि नहीं ली जाती है। शासकीय कार्यों के निमित्त बुलाने पर व समीक्षा बैठकों में भी नहीं आते है। इससे व्यवस्था प्रभावित है। मण्डल के जनपदों में खाद की उपलब्धता एवं विगत वर्ष की उपलब्धता एवं मांग के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी ये एक सप्ताह तक भी सूचना लेकर नहीं आये है। इनके पास कोई जानकारी नहीं है। इनकी शिथिल कार्यशैली के बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post