शि.वा.ब्यूरो, मालवा (मध्यप्रदेश)। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ दशरथ मसानिया अपने विकासखंड के हाईस्कूल तथा हाई सेकंडरी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा सुधारने के लिए अभिनव प्रयोग कर रहे हैं। वे अपने गायन नवाचारों के माध्यम से हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी भाषा की कक्षाओं में जाकर स्वयं शिक्षण देकर छात्रों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।साथ ही बच्चों को व्याकरण, गद्य पद्य तथा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों द्वारा प्रेरित भी कर रहे हैं। इस श्रृंखला में अभी तक, हाईस्कूल बापचा, हाईस्कूल खजूरी,हाईस्कूल रोझानी,पीएम श्री गुराडिया,माडल हा से बडोद, सीएम राइस, तथा कन्या हायर सेकंडरी बडोद में स्वयं द्वारा मार्गदर्शन दिया गया है।
सुधार के लिए बीईओ डॉ मसानिया कर रहे अभिनव प्रयोग