शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी आज बाल दिवस के अवसर पर क्यूब रूट्स फाउंडेशन के तत्वाधान में छात्रवृत्ति वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया 15 विद्यालयों के 30 छात्र-छात्राओं को ₹10000 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी सरधना महेश दीक्षित तथा परियोजना निदेशक राजकुमार नागरवाल रहे।
अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और अपने भाषण में बताया पढ़ाई के साथ यातायात का भी ध्यान रखना चाहिए रोड पर चलते समय बाइक चालक को हेलमेट और वाहन चालक को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए इस दौरान मौजूद रहे एनवायरनमेंट एंड सोशल एक्टिविटी हेड अशोक शर्मा, परियोजना प्रमुख एंड्रयू लुइस, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भव्या ने किया मौजूद रहे डिप्टी प्रोजेक्ट हेड शोएब खान, ज्योति चोपड़ा,स्नेहिल अग्रवाल, अश्वनी चौहान,आलोक पांडे, राणा प्रताप सिंह,मनिंदर विहान,अनुज सोम, शिवा कुमार, विजय कंसल, मनोज पटवारी आदि मौजूद रहे।