प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में युवा वर्ग के कानूनी अधिकार पर सत्र आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में युवा वर्ग के कानूनी अधिकार पर आयोजित एक सत्र में बतौर मुख्य वक्ता सिविल कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नम्रता मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में युवा वर्ग में अपने कानूनी अधिकारों और मादक पदार्थों से जुड़े जोखिमों के बारे में स्पष्ट व सटीक जानकारी का अभाव है, जिसके कारण वे बिना जानकारी के निर्णय लेते हैं और कानूनी सुरक्षा और परिणामों के बारे में अनभिज्ञ रहते हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता नम्रता मिश्रा ने सत्र में वे सभी कारण बताए, जिनकी वजह से युवा वर्ग मादक पदार्थों के सेवन की ओर आकर्षित हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन पदार्थों के सेवन से हमारे मन-मस्तिष्क पर क्या दुष्प्रभाव होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस समय 1.5 करोड़ के लगभग युवा स्टेटस सिंबल की आड़ में इस जहर का सेवन कर रहा है, जिसकी सर्वाधिक संख्या उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ व सिक्किम में है। परस्पर संवादात्मक सत्र में छात्र-छात्राओं ने भी अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

संस्था के निदेशक सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के शैक्षणिक विकास का ही ध्यान नहीं रखता वरन् विभिन्न कार्यशालाओं व संवादात्मक सत्रों के माध्यम से उन्हें समाज के ज्वलंत मुद्दों के विषय में जागरूक करता है, ताकि उन्हें कानून और अधिकारों के बारे में ज्ञान देकर सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से विद्यालय में आज कक्षा नौ से बारह के छात्रों हेतु युवा वर्ग के कानूनी अधिकार पर एक सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य कानूनी साक्षरता और मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाकर एक सुरक्षित समाज का निर्माण करना है।

Comments