मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर महिला शाखा का गठन किया, सुंदरी देवी पटवा अध्यक्ष हीरा अग्रवाल सचिव बनी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रान्तीय अध्यक्ष कैलाश काबरा की अध्यक्षता में स्थानीय मारवाड़ी समाज की महिलाओं की एक बैठक सिलचर शाखा के अध्यक्ष मूल चंद बैद, उपाध्यक्ष गोविंद  मूंधड़ा एवं मंत्री पवन राठी के प्रयासों से आयोजित की गयी। सभा में प्रान्तीय अध्यक्ष ने महिला शाखा की प्रासंगिकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। महामंत्री विनोद कुमार लोहिया ने संगठन के ढांचे, संगठन की वर्तमान स्थिति एवं संवैधानिक प्रावधानों से अवगत कराया। मूलचंद बैद ने विस्तार से महिलाओं को संगठन की आवश्यकता व कार्य प्रणाली के बारे में बताया। 

उपस्थित महिलाओं में से 24 महिलाओं ने सदस्यता फॉर्म भरे। उनमंे से सुंदरी देवी पटवा को अध्यक्ष एवं हीरा अग्रवाल को मंत्री चुना गया। इस अवसर पर शाखा को पुप्रमास की 71वीं शाखा के रूप में मान्यता दी गयी। सिलचर महिला शाखा मण्डल की 10वीं शाखा है। संगठन विस्तार के संदर्भ में इस कार्यकाल में 13वीं शाखा का गठन किया गया। नवनिर्वाचित सचिव हीरा अग्रवाल ने कहा कि यथा शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा जिसमें सभी महिलाओं को जोड़ा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post