ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

गौरव सिंघल, छुटमलपुर। निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने उस पर सवार साजिद (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव बंजारेवाला का रहने वाला था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साजिद ट्रैक्टर से छुटमलपुर से बिहारीगढ की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रसूलपुर कलां से आगे बंद पडे स्टेलियन कॉलेज के सामने पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक वाहन को साइड देने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में साजिद की मौत हो गई। उसकी जेब में मिले कागजात से उसकी पहचान हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post