प्रो०पीतम सिंह वीर एकलव्य संस्था के शिक्षा प्रभारी बने

शि.वा.ब्यूरो, फतेहाबाद। वीर एकलव्य सेवा संस्था के संस्थापक सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से प्रो०पीतम सिंह को मिशन शिक्षा प्रभारी नियुक्त किया है। संस्था के संस्थापक सदस्य व सहसचिव हिम्मत सिंह ने बताया कि संस्था मिशन-शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण और सामाजिक कुरीतियों जैसे स्तंभों पर दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करती है। पूर्व में संस्था ने अनेकों समाज के लिए कार्य किए हैं। आशा करते हैं कि आप पूरे देश में मिशन शिक्षा सेवाएं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर संस्था पदाधिकारी विकास वर्मा, एडoअवधेश मझवार, रामकुमार निषाद, डॉ०विनोद कुमार, डा० राजकुमार, डॉ० ब्रजेश राजपूत, लवकुश कुशवाह, भूरी सिंह, धीरज वर्मा, प्रेमशंकर, सीताराम, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post