आईजीआरएस की अक्टूबर रैंकिंग में खतौली तहसील धड़ाम

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रमुखता में शामिल आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों के निस्तारण में माह अक्टूबर की रैंकिंग में खतौली तहसील जनपद व प्रदेश में धड़ाम से बोटम पर आ गयी हैं, जबकि जनपद की सदर और बुढ़ाना तहसील शत-प्रतिशत निस्तारण के साथ प्रथम व जानसठ तहसील तीसरे स्थान पर रही है।

बता दें कि उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बीते माह सितम्बर में बताया था कि आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग में खतौली तहसील प्रथम रही थी। हालांकि आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों के निस्तारण में माह अक्टूबर की रैंकिंग में खतौली तहसील की स्थिति कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन तहसील प्रशासन के जानकारों की मानें तो तहसील की इस स्थिति के लिए तहसील प्रशासन के अफसरों के बीच चल रही तनातनी इसका मुख्य कारण है। तहसील प्रशासन के अफसरों के बीच चल रही तनातनी की चर्चाएं उस वक्त और पुष्ट हो गयी, जब समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने दोनो नायब तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षकों सहित सम्बन्धित पटल सहायकों को तो बैठक में बुलाया, लेकिन तहसीलदार को तहसील मुख्यालय में मौजूद होते हुए भी बैठक की सूचना तक नहीं दी गई 

Comments