मतगणना की तैयारी के संबन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल  शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु मतदान व मतगणना की तैयारियो के संबन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्वाचन कार्याे में लगाए गए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को सभी निर्वाचन से संबंधित कार्य व्यवस्था समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था बिजली ,पानी ,फर्नीचर, शौचालय, निर्वाचन सामग्री किट, छोटे-बडे वाहन आदि की पर्याप्त व्यवस्था हेतु भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान/मतगणना दिवसो की पहले से ही अपनी-अपनी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाये, निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी कार्य में शिथिलता न बरती जाये। उन्होने ईओ नगरपालिका को निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था का कार्य समय से पूर्ण करने के साथ-साथ कोई भी छुट्टा पशु मण्डी प्रागण में न दिखाई दे। उन्होने कहा कि मोबाइल शौचालयो की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि मतदान सामग्री किट में स्वास्थ्य से सम्बन्धित दवाईयो की किट सम्मलित कर दी गई है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्वाचन सम्बंधी शिकायतो का निस्तारण ससमय किया जाये। बैठक में प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियो सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post