पेड़ पर लटका हुआ मिला युवक का शव

गौरव सिंघल, सरसावा। जनपद के कुतुबपुर के एक युवक का शव ढिक्का कला के जंगल में पेड़ पर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कुतुबपुर में एक बारात आई हुई थी। जिसमें 23 वर्षीय मोहित पुत्र पहल सिंह की बारातियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय तो दोनों पक्षों ने किसी तरह मामले को शांत कर दिया लेकिन मोहित अपने घर पर यह कहकर निकला कि मैं खेत में चाचा के पास जा रहा हूं। जब वह देर रात तक भी घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने इसकी जांच पड़ताल की। सुबह ढिक्का कला के जंगल में मोहित का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए गांव के ही एक युवक पर मोहित को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मोहित का शव अपनी ही शर्ट के फंदे से पेड़ पर लटका हुआ मिला है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर उसे  आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post