गौरव सिंघल, सहारनपुर। सिद्धपीठ शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में दो वर्षीय मासूम बच्ची समेत पांच श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया। जहां से एक महिला श्रद्धालु को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह हादसा शाकंभरी मार्ग पर स्थित गांव चूहडपुर कला के पास हुआ है।
हसनपुर चुंगी के पास स्थित अभिषेक नगर निवासी टेंपो चालक अभिषेक कुमार मोहल्ले के ही श्रद्धालुओं को लेकर सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी गया था। लौटते समय जब यह लोग गांव चूहडपुर कला के पास घूम पर पहुंचे तो टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 33 वर्षीय रोशनी पत्नी अमित, 22 वर्षीय निधि पत्नी शिब्बू, 55 वर्षीय संगीता पत्नी वचन, 9 वर्षीय शिवांश पुत्र अमित, तथा 2 वर्षीय नित्या पुत्री शिब्बू घायल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां से रोशनी की हालत गंभीर मानते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।