मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा  गोपाष्टमी के उपलक्ष में सिलचर गौशाला ट्रस्ट  सक्षम के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से गौशाला प्रांगण में  कटहल रोड के स्थानीय लोगों के लिए लगाया गया।इसका शुभारंभ समाज सेवी हनुमान जैन और गौशाला ट्रस्ट के सचिव राजेश गुलगुलिया द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 47 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। सभी का  ब्लडप्रैशर और शुगर के साथ नेत्र परीक्षण किया गया । लगभग 15 व्यक्तियों को चश्मा भी लगा वो भी मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा निशुल्क लगाया गया।

मारवाड़ी युवा मंच इस कैंप के लिए सिलचर गौशाला ओर सक्षम का हार्दिक आभार प्रकट करता है कि उन्होंने इस कैंप मै भरपूर सहयोग किया। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर सक्षम के मिथुन रॉय,  आयन भुईया,  ओर निर्मल रविदास का भी धन्यवाद देता है कि इन्होंने सभी का निशुल्क परीक्षण किया। कैंप के आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक विशाल सांड, पूर्व सदस्य प्रमोद शर्मा और ललित बोथरा , एवं उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुलगुलिया ने पूरा सहयोग किया। और सभी सदस्यों का  धन्यवाद जिन्होंने कैंप में सहायता की। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन करेगा। ये जानकारी अध्यक्ष मनोज सोनावत और सचिव अजय सरावगी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post