अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल लगातार जारी

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गाजियाबाद में जिला जज गाजियाबाद द्वारा कोर्ट रूम में कराए गए निहत्ते अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन खतौली के अधिवक्ता लगातार 12वें दिन भी कलम बंद हड़ताल पर रहे। आज गाजियाबाद में आयोजित अधिवक्ता महासम्मेलन में बार एसोसिएशन खतौली के महासचिव सचिन आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं को एक प्रतिनिधिमंडल गाजियाबाद महासम्मेलन में गया एवं अपना समर्थन पत्र जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद को देकर आया  प्रतिनिधिमंडल में रामचंद्र सैनी एडवोकेट, नवाब सिंह एडवोकेट, दिमाग सिंह, राजवीर सिंह एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, मुकेश शर्मा एडवोकेट, सुबोध कुमार एडवोकेट, रामरोशन दास एडवोकेट, अभिषेक भडाना एडवोकेट, ठाकुर शांतनु एडवोकेट व तरुण मोगा एडवोकेट आदि मुख्य रूप से मौजूद रह।

Post a Comment

Previous Post Next Post