डूबते सुरज को हजारों भक्तों ने दिया अर्ध्य

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। संपूर्ण बराकघाटी के लगभग 40 लाख हिंदी भाषी जिसमें हिंदी अंचलों एवं चाय बागानों के लाखों भक्तों ने छठपूजा धूमधाम से मनाई गई। 5 दिनों से चल रहे छठ पर्व मनाने के लिए संगठनों ने छठ पूजन की सामग्री वस्तुओं का वितरण गरीब लोगों को वितरित किया गया। शिलचर करीमगंज एवं हेलाकांडी तीनों जिलों में बराकनदी एवं सहायक नदियों के घाटों पर पूजा अर्चना की। पुलिस की कङी सुरक्षा के साथ भोजपुरी गीतों से गुंजायमान नदियों के किनारे छठ पर्व मनाया। लोग तीन बजे ही नदियों में पूजा का थाल लेकर खङे हो गये। शिलचर के संपूर्ण समाज ने घाटों पर जाकर दर्शन किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post