जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय ताँशीपुर का किया औचक निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय ताँशीपुर का औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शिक्षा का हाल जानते हुऐ बच्चों से संवाद किया। बच्चों से संवाद करते हुए मेहनत और लगन से पढाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा जो ठीक पाई गई। विद्यालय के स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिसमें 03 शिक्षकों में से 01 छुट्टी पर थे। जिलाधिकारी ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से इतिहास सहित अन्य विषयों के प्रश्न पूछे एवं उनके उत्सुकता भरे प्रश्नों का उत्तर भी दिया। 

डीएम मनीष बंसल ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को पढाने के साथ एक्टिविटी भी कराई जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, तहसीलदार देवबन्द पुष्पांकर, नायब तहसीलदार मोनिका चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post