अंतरमहाविद्यालय कबडडी प्रतियोगिता पर श्रीराम कॉलेज का कब्जा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही अंतरमहाविद्यालय कबडडी प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) के दूसरे दिन श्रीराम कॉलेज ने एसडी (पीजी) कॉलेज को 11 के मुकाबले 31 पांइटो से चित कर पुरूष वर्ग की अन्तरमहाविद्यालय कबडडी प्रतियोगिता 2024 में जीत दर्ज की। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डा0 सहदेव मान सिंह, चौ0 छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया गया। पुरूष वर्ग की कबडडी टीम में गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन, आईआईएमटी सहारनपुर, हरि कॉलेज सहारनपुर, आरके पीजी कॉलेज शामली, वीएसपी कॉलेज कैराना, आईपीएस कॉलेज, दीनदयाल कॉलेज मुजफ्फरनगर, चौ0 छोटूराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, एसडी कॉलेज आफ कॉमर्स मुजफ्फरनगर, एसडी(पीजी)कॉलेज मुजफ्फरनगर तथा श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता के पहले दिन नॉकआउट मुकाबले खेले गये, जिसमें पहले चरण में गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन ने दीन दयाल कॉलेज को हराया। पहले चरण का दूसरा मुकाबला आईपीएस कॉलेज ने एसडी कॉलेज आफ कॉमर्स मुजफ्फरनगर को हराया। चरण का तीसरा मुकाबला हरि कॉलेज, सहारनपुर व आरके पीजी कॉलेज, शामली के बीच खेला गया जिसमें आरके पीजी कॉलेज शामली विजय रहा। नॉकआउट मुकाबले का दूसरा चरण जिसमें एसडी (पीजी) कॉलेज मुजफ्फरनगर ने गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन को हराया। चरण का दूसरा मुकाबला आईपीएस कॉलेज व चौ0 छोटूराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया जिसमें चौ0 छोटूराम ने जीन हासिल की। चरण के तीसरे मुकाबले में आरके पीजी कॉलेज शामली ने वीएसपी कॉलेज कैराना को हराया। चरण का अंतिम मुकाबला आईआईएमटी सहारनपुर व श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया, जिसमें श्रीराम कॉलेज ने अच्छा प्रदर्शन कर लीग मैचों में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
इसी कड़ी में श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, चौ0 छोटूराम कॉलेज, एसडी (पीजी) कॉलेज व आरके कॉलेज शामली ने नॉकआउट राउड में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग मुकाबलों के लिये जगह बनायी। प्रथम स्थान पर श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, द्वितीय स्थान पर एसडी(पीजी) कॉलेज और तृतीय स्थान पर आरके कॉलेज शामली रहा।
आज अंतरमहाविद्यालय कबडडी (पुरूष) टूर्नामेंट में लीग मैच खेले गये। आज की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा0 सहदेव मान सिंह, चौ0 छोटू राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, डा0 पुरूषोत्तम गौतम, डा0 विनित शर्मा तथा प्रमोद कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापकों द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा कबडडी (पुरूष एवं महिला) अन्तरमहाविद्यालय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को सौंपी गयी थी, जिसमें कल महिला वर्ग के नॉक आउट मैच खेले गये थे। उन्होने बताया कि नॉक आउट मैच के बाद कल कबडडी (महिला वर्ग) के लीग मैच खेले गये। जिसमें श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर, की कबडडी (महिला वर्ग) टीम ने 2024 अंतरमहाविद्यालय कबडडी प्रतियोगिता पर कब्जा किया था। उन्होने बताया कि आज श्रीराम कॉलेज ओर एसडी(पीजी) कॉलेज के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीराम कॉलेज ने एसडी (पीजी) कॉलेज को 11 के मुकाबले 31 पांइटो से चित कर पुरूष वर्ग की अन्तरमहाविद्यालय 2024 कबडडी प्रतियोगिता जीत ली।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कबडडी (पुरूष एवं महिला) खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी की शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थी आगे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने कॉलेज, जनपद एवं परिवार का नाम रोशन करेगे उन्होने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा सभी ने खेल भावना के साथ शानदान प्रदर्शन किया।
Comments