जिलाधिकारी ने किया सरसावा शुगर मिल का औचक निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल द्वारा द्वारा दि किसान को-आपरेटिव शुगर फैक्ट्री लि० सरसावा का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा केन केरियर, मिल हाउस, ब्वायलिंग हाउस आदि का निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी मनीष बंसल ने सरसावा कोआपरेटिव चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। शुगर फैक्ट्री द्वारा पेराई किये जा रहे गन्ने एवं चीनी, शीरा, उत्पाद की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के समय कम रिकवरी रेट और अत्यधिक बैगास पोल लॉस की पूरी प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन किया। निर्देश दिए कि विशेषज्ञों द्वारा दिये सुझाव को लागू करके रिकवरी बढ़ाने का प्रयास करें। जीएम को गन्ना भुगतान समय पर करने को निर्देश दिये। उनके द्वारा बैगास, मोलासिस, प्रेसमड में होने वाली हानियों को कम करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा बढ़ी हुई बैगास पोल के सम्बन्ध में अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। 

जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा मैकेनिकल एवं इलैक्ट्रीकल कमियों को दूर करने एवं समय से मरम्मत करने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने चीनी मिल प्रबन्धक और गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। केन केरियर पर गन्ने की एक जैसी फीडिंग कराने एवं हानियों को कम करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी मनीष बंसल के साथ निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार, प्रधान प्रबन्धक राज कुमार मित्तल, मुख्य अभियन्ता डी०सी० अग्रवाल, मुख्य रसायनविद विजय कुमार सिंह, अभियन्ता त्रिवेणी इन्जीनियरिंग सन्दीप सैनी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post