मधुमेह एवं कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर आयोजित रोगियों को दवा दी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू' की पहल के तहत और यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स साउथ दूधपाटिल उप समिति के सहयोग से आज दूधपाटिल में एक मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  उक्त शिविर में पूर्व चयनित 20 लोगों के कोलेस्ट्रॉल एवं 52 मधुमेह की जांच की गयी.  क्लब वैली व्यू उन लोगों के आगे के इलाज में मदद का हाथ बढ़ाएगा जिनका कोलेस्ट्रॉल और शुगर का स्तर देखा गया है, क्लब वैली व्यू की ओर से मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय, अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय और कोषाध्यक्ष संदीप सील और यासी उपस्थित थे स्वास्थ्य कार्यकर्ता फ़ैज़ा यास्मीन  बरभुइया, पैथकाइंड लैब्स द्वारा कोलेस्ट्रॉल परीक्षण का विस्तार किया गया, जिसकी ओर से परोपकारी पार्थ सारथी रॉय उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post