गौरव सिंघल, देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आर्शीवाद समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल वंश सैनी और मिस फेयरवेल अपूर्वा त्यागी को चुना गया। इस दौरान सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक हरि सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में कक्षा ग्यारह के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कक्षा बारह के छात्रों को विदाई दी। वंश सैनी को मिस्टर एवं अपूर्वा त्यागी को मिस फेयरवेल चुना गया। इसके अलावा वंश चौधरी को मिस्टर पंक्चुअल व वंशिका को मिस पंक्चुअल, सुमित व प्राची शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर, लक्ष्य और आर्य त्यागी को मिस व मिस्टर ऑबिडेंट के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने कहा कि हमें कभी भी अपने उन साथियों को नहीं भूलना चाहिए जिनसे हमने कुछ भी सीखा हो। उन्होंने छात्रों को हमेशा अच्छे संस्कारों के साथ रहने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अनीता सैनी, शिव कुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनिता चौधरी, राजी शर्मा, निवेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आर्शीवाद समारोह आयोजित, वंश सैनी मिस्टर व अपूर्वा त्यागी मिस फेयरवेल बनी
byHavlesh Kumar Patel
-
0