समता सेवा टृस्ट ने हाफलोंग के विद्यालय को 142 कंबल भेंट किए

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। समता सेवा ट्रस्ट ने दिनांक 14.01.2025 को मकर सक्रान्ति के पावन अवसर पर शिक्षा विका परिषद, दक्षिण आसाम प्रांत के अंतर्गत संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, बड़ा हाल्फ़लोंग में स्थित आवासीय विद्यालय के छात्रों हेतु 142 नग कंबल प्रदान कर मानव सेवा का कार्य किया। 

शिक्षा  विका परिषद के प्रांतीय संघटन मंत्री महेश भागवत व परिषद के प्रांतीय सचिव डॉ. दीपंकर पाल ने भेंट ग्रहण करते हुए समता सेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने बताया के उनकी स्कूलों में ज़्यादातर पिछड़े श्रेणी के बच्चे पढते है और समता सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रद्त सहयोग उनके लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा। समता सेवा ट्रस्ट की और से सुरंदर कोठारी, अमन सिपानी, नरेंद्र सेठिया, राजेश गुलगुलिया प्रमुख उपस्थित रह कर कंबल प्रदान का कार्य सम्पन्न किया व आगे भी यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post