शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना (पार्ट-3) एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना (पार्ट-2) के अन्तर्गत जनपद के जिन कृषक भाईयो द्वारा रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो, पॉवर वीडर, मल्टी क्राप थ्रेसर एंव कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) की आनलाईन बुकिंग की गयी है, उनकी ई-लाटरी 17 जनवरी को विकास भवन स्थित सभागार में प्रातः 11ः00 बजे से ई-लॉटरी की जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति एव कृषकों की उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन कृषक भाईयो का ई-लाटरी के माध्यम से यन्त्र का चयन हुआ है तथा उनके मोबाईल पर यन्त्र चयन होने का मैसेज प्राप्त हुआ है, वह उनके दूरभाष पर यन्त्र क्रय करने हेतु दी गई अन्तिम तिथि से पूर्व ही समस्त कार्यवाही हेतु उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि जिन कृषको का चयन हुआ है, उनके दूरभाष पर यन्त्र क्रय करने हेतु दी गई अन्तिम तिथि तक यदि समस्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जाती है तो उनके स्थान पर प्रतिक्षा सूची के अन्य कृषक का चयन स्वतः हो जायेगा।