लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में किया गया घरोनी वितरण कार्यक्रम आयोजित, 17997 घरोनियो का वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर के लगभग 50000 गाँवो मे 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारको के साथ संवाद किया गया। घरौनी वितरण कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल कुमार बतौर मुख्य अथिति मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण देखने के उपरांत केबिनेट मंत्री अनिल कुमार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को 17997 घरोनियां (प्रॉपर्टी कार्ड) वितरित किए गए। 

बतौर मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल रहा है। ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक से जमीन की मैपिंग करके संपत्ति मालिकों को प्रापर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को आत्मविश्वास मिल रहा है और वे अपनी संपत्ति का उपयोग करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक मिल रहा है उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हुई है, उनको ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है

केबिनेट मंत्री श्री अनिल ने कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने जो सपना देखा था आज वह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों को यह महसूस हो रहा है कि वे वास्तव में अपने घर के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए उसका प्रचार-प्रसार बेहद जरूरी है, ताकि सभी लोगों को योजनाओं की सही जानकारी हो सके। उन्होंने कहा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, उज्जवला योजना आदि अनेक जनकल्याण योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मेरी संपत्ति, मेरा अधिकार के तहत जो आज घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उससे आज ग्रामीणों को अपनी संपत्ति का मय प्रमाणपत्र मालिकानाधिकार प्राप्त हुआ है, जिसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद व बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत स्वामित्व कार्ड ग्रामीणों को मिला है, इस कार्ड का उपयोग ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए भी उपयोग में कर सकेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने अपने संबोधन में कहा कहा की आज का दिन देश के गांव के लिए देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण को घरौनिया वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को उनके स्वामित्व अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कहा की भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी विभिन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जा रहा है और वे लाभान्वित भी हो रहे हैं।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी तथा जिला अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं बीडीओ आइएएस चालूवराजू आर, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिला अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव, उप जिला अधिकारी निकिता शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी, पत्रकार एवं लाभार्थी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post