शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं चन्द्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज चरथावल के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन 18 जनवरी को चन्द्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज चरथावल के प्रागंण में किया जायेगा, जिसमें निजि क्षेत्र की लगभग दस से बारह कम्पनियां लगभग 1150 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार व परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
उन्होंने बताया कि नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, वैलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल तवरहंतेंदहंउण्नचण्हवअण्पद पर जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, फोटो आईडी एवं बॉयोडाटा लेकर अवश्य आए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर में सम्पर्क कर सकते है।