शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर। इसे अफसरों की अनुभवहीनता कहें या लापरवाह कार्यशैली, जिसके चलते जनपद की शान्त माने जाने वाली तहसील क्षेत्र में अशान्ति के बादल मंडराने लगे हैं। मंसूरपुर क्षेत्र का मन्दिर विवाद अब थमता नहीं दिखायी दे रहा है। विभिन्न संगठनों के समर्थन के बाद आज 19 जनवरी को खानूपुर में होने वाली महापंचायत के लिए राष्ट्रीय नौजवान जनता दल अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने भी भ्रष्टाचार और अफसरशाही के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए मंदिर की अस्मिता के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
बता दें कि मंसूरपुर हाइवे पर स्थित ग्राम खानूपुर निवासी सम्राट सिंह ने 21 दिसम्बर को मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता करते हुए भूमाफियाओं सहित खादी व खाकी पर मिलीभगत करके 65 वर्ष पूर्व श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर व सनातन धर्मशाला बनाने के लिए क्रय की गयी जमीन को कब्जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने उपजिलाधिकारी पर भी पैसे लेकर भूमाफियाओं की मदद करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाये थे, लेकिन अफसरों ने मामले की गम्भीरता पर संज्ञान नहीं लिया, जिसके चलते अब स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है। अब सबकी निगाहें 19 जनवरी को आयोजित होने वाली महापंचायत पर टिकी हैं।