शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि माह के तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देशभर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड ;घरौनियोंद्ध का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरण किया जाना भी सम्भावित है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी 2025 के तृतीय शनिवार के स्थान पर सोमवार 20 जनवरी को आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजनान्तर्गत जिला स्तर पर संपत्ति कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को अपराहन 12 बजे लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज में किया जाएगा।