शि.वा.ब्यूरो, खतौली। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने रैन बसेरे का रात्रि में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को परखा और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने यहां तहसील के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग से को स्पष्ट निर्देश दिये कि शीतलहर के बीच कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोये। उन्होंने कहा कि इसके लिये सम्बन्धित विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाया जाये तो तत्काल उसे निकटतम रैन बसेरें में ले जाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
एडीएम गजेन्द्र कुमार ने जिला स्तर पर स्थापित ईओसी कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर 9412210080 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिये। उन्होंने कस्बे में जलाये जा रहे अलाव को मुख्य रूप से चैक किया। उन्होनें यहां मौजूद नायब तहसीलदार अमित रस्तौगी से कहा कि तेज ठण्ड शुरू हो गयी है, ऐसे में स्थल चिन्हित कर निशुल्क कम्बल वितरण का कार्य जारी रखा जाये। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिये।