शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। तहसील मुख्यालय पर आयोजित स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियों के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में घरौनी के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण देखा गया।
घरौनी वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के गांव तिसंग, केलापुर जसमोर, तेवडा, कादीपुर, ककरोली आदि गांवों के लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत विधायक मिथलेश पाल एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा 250 घरौनियां वितरित की गई। इस अवसर पर पत्रकारों को मीडिया किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान, पत्रकार, जन प्रतिनिधि, राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित लाभार्थी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अलावा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीकरी में स्थानीय स्तर पर भी घरौनी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।