शि.वा.बुढ़ाना। आज तहसील के सभागार में पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक राजपाल बालियांन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घरौनी वितरण कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों से की गई बातचीत का लाइव प्रसारण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश का लाइव प्रसारण देखा गया।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजपाल बालियान, पूर्वमंत्री योगराज सिंह व उपजिलाधिकारी राजकुमार ने संयुक्त रूप से 263 घरौनियों का वितरण किया। घरौनी पाकर लाभार्थियों के द्वारा उत्साह व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि आज उन्हें लग रहा है कि वे अपनी सम्पत्ति के वास्तविक मालिक हैं। विधायक राजपाल बालियांन ने अपने सम्बोधन में कहा कि घरौनी के द्बारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि घनौनी मिलने पर ग्रामीण जमीन पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि घरौनी में उनकी आवासीय संपत्ति का ब्योरा दर्ज होगा।
एसडीएम राजकुमार ने पीएम स्वामित्व तहत बांटी जा रही घनौनियों और उससे माध्यम मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व उपजिलाधिकारी राजकुमार ने बुके भेट कर मुख्य अतिथि विधायक राजपाल बालियान का स्वागत भी किया। कार्यक्रम में रालोद नेता अंकित बालियान, पूर्व अध्यक्ष शाहपुर परमेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख बुढ़ाना विनोद मलिक, जिला सहकारी अध्यक्ष रामनाथ ठाकुर, खंड विकास अधिकारी बुढ़ाना, नायब तहसीलदार व समस्त तहसील स्टाफ सहित लाभार्थी मुख्य रूप से मौजूद रहे।