मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड में डीएम उमेश मिश्रा ने किया 600 किलोवाट सोलर प्लांट का शुभारम्भ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश नई और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और बतौर विशिष्ट अतिथि सीडीओ संदीप भागिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिलाधिकारी और सीडीओ ने सयुंक्त रूप से मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थापित 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का उदघाटन भी किया।

बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य उद्योगपतियों को भी सौर ऊर्जा जैसे स्थायी और हरित ऊर्जा स्रोत अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा आने वाले समय के बेहद जरूरी  है। उन्होंने बताया कि भविष्य में पराम्परागत इंधन के प्रयोग से सभी की जरूरतें पूरा करना असम्भव होगा, इसलिए सोलर ऊर्जा एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थापित ये 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि संदीप भांगिया ने कहा कि आईआईए के सभी इकाईयो मे सौर ऊर्जा इनस्टॉल करे और जो प्रसाशन स्तर से सहयोग आपको चाहिए वो हम देने का प्रयत्न करेंगे। 

आईआईए के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा यह परियोजना इंडस्ट्री के लिए एक मॉडल बनेगी और हमें स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा जैसे नवाचार उद्योगों की ऊर्जा लागत को कम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक हैं। उन्होंने अधिकारियो से कहा की आईआईए सदस्यों को सौर ऊर्जा इंस्टालेशन मे कोइ परेशानी न हो। 

बैठक का संचालन आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के सचिव अमित जैन ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र जैस्मिन फौजदार, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता गुलशन गोयल, यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी भजन लाल सिंह, उमेश अग्रवाल और पॉल्यूशन विभाग के छेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह, जेई संतोष कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। यूपी नेडा के अधिकारियों ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी। सभी ने मोरवेल ट्यूब्स के इस प्रयास की सराहना की और इसे जिले के उद्योगों के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।

बता दें कि यह परियोजना स्थानीय उद्योगपति फकीर चंद मोगा, रजत कुमार मोगा और दिवांशु मोगा के प्रयासों से सफलतापूर्वक स्थापित की गई है। इन्होंने जिले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रेरणादायक पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक प्रगति को एक नई दिशा दी है। इस अवसर पर नवीन जैन, पंकज जैन, प्रीतुल जैन, अरविंद मित्तल, राहुल मित्तल, अमन गुप्ता, सुशील अग्रवाल, राज शाह, संदीप सिंह, आरके सैनी, आकाश कुमार, सागर वत्स, पंकज मोहन गर्ग, रवि जैन, नईम चांद, रविंद्र कुमार जैन, अपूर्व अग्रवाल, अनमोल गर्ग, तुषार जैन, सुयश जैन समेत अनेक उधमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post