श्रीराम पालिटैक्निक के 84 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम पॉलिटेक्निक में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने किया । रीजनल हेड अनुज शर्माए फील्ड ऑफिसर सागर शर्मा एवं संस्थान प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी कुमार व जोनी कुमार और नितिन कुमार ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। संस्था में संचालित सिविलए इलैक्ट्रीकलए कम्प्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स मकेनिकलए मकेनिकल ऑटो पॉलिटेक्निक में एवं आई0टी0आई0 की इलेक्ट्रिशियन फिटर मशिनिस्ट टर्नर के पाए फैशन डिजाइनर हैल्थ एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर वेल्डर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कंपनी के रीजनल हेड अनुज शर्मा एवं फील्ड ऑफिसर सागर शर्मा का संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी कुमार नें पुष्पगुच्छ भेट किया एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार एवं स्नेहलता गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।
प्लेसमेंट ड्राइव को कैडमैक्स सॉल्यूशन प्राईवेट लि0 द्वारा एक्साइड इंडस्ट्रीज बजाज मोटर्स लि0ए माइक्रो टर्नर के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। 
श्रीराम पॉलिटेक्निक के कैंपस प्लेसमेंट कोर्डिनेटर नितिन कुमार ने बताया कि कंसल्टेंसी सर्विस कंपनी द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बाँटा गयाए जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा का रहा तथा दूसरा व तीसरा चरण समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा । उन्होने बताया कि चयन प्रक्रिया के पहले चरण में पॉलिटेक्निक तथा आई0टी0आई0 के 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में छात्रध्छात्राओं से तार्किक एवं तकनीकी प्रश्न पूछे गए जिसमें 98 ने लिखित परीक्षा चरण पास कर चयन प्रकिया के दूसरे चरण में प्रवेश किया। इस प्रक्रिया का दूसरा चरण समूह चर्चा रहाए इस चरण में छात्रध्छात्राओं को अलग.अलग बाँटा गया तथा चर्चा के लिए तकनीकी शिक्षा और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आदि विषयों पर चर्चा की गईए जिसमें विद्यार्थियों के तर्कशक्ति भाषा कौशल एवं विषय के संबंध में ज्ञान के आधार पर 91 छात्र छात्राओं को तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए चयन किया गया । चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में कंपनी के रीजनल हेड अनुज शर्मा एवं फील्ड ऑफिसर सागर शर्मा ने छात्र छात्राओं को बौद्धिक एवं वाक् कौशल आदि कसौटी पर परखने हुए 84 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी इंजी0 के पद पर किया गया । जिसमें  माइक्रो टर्नर में 40 व बजाज इंडस्ट्रीज में 25 और एक्साईड इंडस्ट्रीज में 19 छात्र छात्राओं का चयन ट्रेनी इंजी0 के पद पर हुआ ।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमेन डॉ सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ ने चयनित सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सुभाशीष दी । और बताया कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग हैए आधुनिक युग तकनीकी युग है इसलिए विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान पर विशेष ध्यान देना चाहिएए ताकि भविष्य में वह प्रतिस्पर्द्धा एवं चुनौतियाँ का दृढ़ता से सामना कर सकें । श्रीराम पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी कुमार नें छात्र-छात्राओं के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा प्लेसमेन्ट को प्रथम प्राथमिकता पर रखता है एवं यह संस्था की बैकबोन होती है । श्रीराम पॉलिटेक्निक आगामी फरवरी माह में भी प्लेसमेंट कराने के लिए भी प्रयासरत है एवं सभी चयनित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है । प्लेसमेन्ट ड्राईव को सफल बनाने में कंप्यूटर साइंस इजी0 विभागाध्यक्ष नितिन कुमार सिविल इंजी0 विभागाध्यक्ष जोनी कुमारए इलैक्ट्रोनिक इंजी0 की विभागाध्क्षा छवि इलैक्ट्रीकल इंजी0 विभागाध्यक्ष नितिन कुमार एवं मेकेनिकल इजी0 एवं मेकेनिकल ऑटोमोबाईल इंजी0 विभागाध्यक्ष शुभम गुप्ता एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित रहें । 

Post a Comment

Previous Post Next Post