गणतंत्र दिवस पर हर डाकघर में होगा डाक चौपाल का आयोजन

शि.वा.ब्यूरो, अहमदाबाद। भारतीय डाक विभाग द्वारा गुजरात परिमंडल में 26 जनवरी2025 को 76वें गणतंत्र दिवस अवसर पर विशेष आयोजन किया जाएगाजिसमें हर डाकघर में तिरंगा फहराने के साथ-साथ 'डाक चौपालका भी आयोजन किया जाएगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को समाज के अंतिम छोर तक ले जाना हैजिसका फायदा गुजरात की जनता और सभी लाभार्थियों को मिलेगा। केंद्रीय सेवाओं के साथ-साथ राज्य स्तर की विभिन्न सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी एक छत के नीचे प्राप्त हो सकेगा। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायेंबीमापेमेन्ट्स बैंक सेवायेंडीबीटीई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाकघर अब केवल पारंपरिक डाक सेवा प्रदान करने तक सीमित नहीं हैंबल्कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने में एक अहम कड़ी बन चुके हैं। डाक विभाग ने अपने कार्यों का विस्तार करते हुए अपनी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से और अधिक सुलभ बना दिया है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डिजिटल इण्डियावित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु गुजरात में विभिन्न जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन नागरिकों को सीधे तौर पर सरकार की योजनाओं से जोड़ने का एक प्रभावी तरीका साबित होगा। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बदलते परिवेश में डाक सेवाओं की बदलती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंकडाक जीवन बीमाइण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंकडाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रआधार नामांकन एवं अद्यतनीकरणकॉमन सर्विस सेंटरडाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनानेमोबाइल अपडेट करनेडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेटडीबीटीबिल पेमेंटएईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतानवाहनों का बीमास्वास्थ्य बीमादुर्घटना बीमाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।

गौरतलब है कि गुजरात डाक परिमंडल के अधीन कुल  8,888 डाकघर शामिल हैं। इसमें उत्तर गुजरात परिक्षेत्रअहमदाबाद  में 2,26दक्षिण गुजरात परिक्षेत्रवड़ोदरा में 3,629 और सौराष्ट्र-कच्छ परिक्षेत्रराजकोट में 2,997 डाकघर हैं।  इतने व्यापक तौर पर डाक चौपाल के माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे और अपनी जरूरतों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post